November 22, 2024

बघौचघाट थाने में कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ भजन व कृतन –

Spread the love

बघौचघाट थाने में कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ भजन व कृतन –
श्रद्धालुओ ने सुना कृष्ण की महिमा का चमत्कार-
नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।
जनपद देवरिया के विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत थाना बघौचघाट में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा गया था। जहां थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की वैदिक मंत्रों के द्वारा विधि पूवर्क पूजा पाठ कराया गया। इस बीच भजन कृतन का भी प्रोग्राम देखने को मिला , श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण की महिमा व उनके चमत्कार के बारे में कथा के माध्यम से सुना। भजन के माध्यम से बताया गया कि श्री कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था जहां उनके माता पिता को कंस ने बन्दी बना लिया था कंस के अत्याचार से लोग भयभीत थे आकाशवाणी से कंस को पता हुआ था कि देवकी का आठवां पुत्र कंस की हत्या करेगा। इस भय से कंस ने अपनी बहन देवकी को बंदी बना लिया था यह सोचकर कि जब देवकी का पुत्र होगा तो वह उसे मार देगा। परन्तु कृष्ण के चमत्कार तो अनेक है। अंत मे कंस को श्रीकृष्ण ने मार कर अपने माता पिता को कारागार से मुक्ति किया। बतादे की कथा कृतन एवं पूजापाठ के समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने मन्दिर से प्रसाद ग्रहण किया एवं शन्ति व्यवस्था के साथ कृष्ण उत्सव का समापन हुआ।

90910cookie-checkबघौचघाट थाने में कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ भजन व कृतन –