November 3, 2024

डीएम ने तीरंदाजी अकादमी और नवीन एआरटीओ कार्यालय के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश

Spread the love

बड़े राजस्व बकायेदारों से राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो ।*

देवरिया ब्यूरो।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सोमवार को गूगल मीट के माध्यम से राजस्व एवं चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वरासत अभियान, राजस्व एवं फौजदारी वादों तथा चकबंदी से जुड़े मुद्दों को शीघ्र निपटाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े राजस्व बकायेदारों से राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य केंद्र, तीरंदाजी अकादमी और नवीन एआरटीओ कार्यालय के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपना कार्य पूरी तत्परता से करें और काम में किसी भी तरह की कोताही न बरते।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद, एडीएम(ई) कुँवर पंकज, एसडीएम सलेमपुर गुँजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

90890cookie-checkडीएम ने तीरंदाजी अकादमी और नवीन एआरटीओ कार्यालय के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश