बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को थावे महोत्सव में किया गया पुरस्कृत।
अमिट रेखा /संतोष पाठक/कुचायकोट /गोपालगंज
कुचायकोट(गोपालगंज) थावे महोत्सव के दौरान कुचायकोट प्रखंड के मध्य विद्यालय कुचायकोट कन्या के आधा दर्जन छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। जिला स्तर पर महोत्सव को लेकर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में इस विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था। जिला प्रशासन के तरफ से उन्हें रविवार की शाम महोत्सव के मौके पर पुरष्कृत किया गया। विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा प्रसाद ने बताया कि थावे महोत्सव को लेकर पहले अनुमंडल स्तर और फिर जिला स्तर पर मिंज स्टेडियम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।इस दौरान मेहंदी ,रंगोली , निबंध तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कुचायकोट की छात्रा रोशनी कुमारी ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दीक्षा कुमारी और प्रीति कुमारी को क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में इस विद्यालय की छात्रा रानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।निबंध प्रतियोगिता में अनिकेत कुमार ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था । इन सभी छात्र-छात्राओं को थावे महोत्सव के दौरान मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।विद्यालय के बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा प्रखंड के शिक्षकों ने बच्चो को बधाई और शुभकामनाएं दी।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
उप निबंधक कार्यालय में एसडीएम का छापा दो प्राइवेट मुंशी कार्य करते गिरफ्तार