कुशीनगर में समाजवादी प्रधान के गांव सामुदायिक शौचालय पर लगा ताला
बीते कई वर्षों से प्रधान ने हाथी का दांत बनाया शौचालय
अमिट रेखा /सर्वण कुमार भारती/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के बिहार बॉर्डर के पास ग्राम सभा लोहरवलिया में बीते प्रधानी के समय से बने सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर में ताला लगा पड़ा है। जहां एक तरफ कुशीनगर जिला अधिकारी के फरमान के बावजूद भी समाजबादी ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा है । जबकि सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक ग्रामीणों के उपयोग के लिए खोला जानाअनिवार्य है ।इसे लेकर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान सहायक विकास अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद में विकास खण्ड फाजिलनगर के बिहार के पूर्बी बॉर्डर पर बने सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर ग्राम सभा लोहरवलिया में कई वर्षों पूर्व निर्माण का कार्य पूरा हो चुका था । लेकिन चालू नहीं हो सका। प्रधान द्वारा साफ-सफाई हेतू कर्मचारी भी रखा गया है. ग्रामीणों द्वारा सार्बजनिक शौचालय बंद करने की लगातार विभागीय अधिकारियों को शिकायत भी मिल रही थी !इसी वजह से ग्रामीण शौचालय का उपयोग भी नहीं कर पा रहे है। तथा स्थानीय सूत्रों का कहना है कि फाजिलनगर खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत से लेकर जिले के अधिकारियों को बार-बार गुहार लगाने पर भी समाजबादी ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय का ताला नहीं खोला गया है । ग्राम सभा के लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। तथा स्थानीय सूत्रों का यह भी कहना है कि पूर्ब ग्राम प्रधानी कार्य-काल में ग्राम सभा में आए हुए सर्वाधिक शौचालय का पैसा ग्राम प्रधान द्वारा हड़प लिया गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि आखिर क्यों जाँच करने में डरते है । फाजिलनगर के ए डी ओ पंचायत और खण्ड विकास अधिकारी क्या इन्ही की तो मिली भगत तो नहीं है !वैसे तो कई वर्षों से इसी ब्लाक में तैनात है पंचायत अधिकारी को जाँच करने पर पाठ पढाते जरुर होगे, यह तो जांच करने के उपरांत ही पता चलेगा।
More Stories
कुशीनगर मे प्रधान ने जबरन किसान के खेत के बगल मे चकनाली की जगह बनवा दिया था चकरोड
तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर बडी नहर में गिरी,बाल बाल बचे वाहन चालक समेत एक युवती
सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव के आवास पर पहुंचे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का बुके देकर किया स्वागत