December 26, 2024

अपराधिक गतिविधियों पर सहायक होगी सीसीटीवी कैमरा कोतवाल बांसी

Spread the love


अमिट रेखा दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी जग प्रवेश और क्षेत्राधिकारी बांसी अरुण चन्द की पहल से आदर्श नगर पालिका क्षेत्र बांसी के कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया।लगभग 60 कैमरे लगाए गए हैं।इन स्थानों मे कोतवाली मोड़, रोडवेज पुलिस सहायता केंद्र, गोरखपुर मोड , मंगल बाजार मोड, खूनीपुर चौराहा, डॉक्टर सी एस मोड पंच शिखा मंदिर शीतल गंज मोड पेट्रोल पंप बांसी पुलिस सहायता केंद्र मोड आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया । आदर्श थाना कोतवाली बांसी के कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बुधवार को बांसी नगर के रोडवेज पुलिस सहायता केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को कंट्रोल रुम रखें एल ईडी मे देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों चोरों सहित अन्य गतिविधियों पर निगाह रखी जाएगी। इससे अपराध पर अंकुश लगेगा।

21350cookie-checkअपराधिक गतिविधियों पर सहायक होगी सीसीटीवी कैमरा कोतवाल बांसी