अमिट रेखा दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर/ आम जनमानस के सुख दुख में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले युवा समाजसेवी और बांसी विधानसभा 304 के उम्मीदवार कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता इंजीनियर अशोक त्रिपाठी ने लगभग पांच सौ गरीब महिलाओं में साल वितरण किया/ युवा समाजसेवी अशोक त्रिपाठी ने ठंड के इस मौसम में सहजी बेल बनवा छोटाडिहवा व ग्राम बसडिला सहित कई ग्राम सभा ओं मैं साल वितरण किया/ इस अवसर पर राजेंद्र पांडे दिलीप चतुर्वेदी मोनू चतुर्वेदी चंद्रमणि चतुर्वेदी सुरेंद्र द्विवेदी नित्यानंद उपाध्याय विनय तिवारी सोनू चतुर्वेदी कैलाश हरिजन शुभम शुक्ला संजय शर्मा नागेंद्र शुक्ला अनिल त्रिपाठी शंभू कश्यप रुपेश महाजन जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे/
213800cookie-checkसमाजसेवी अशोक त्रिपाठी ने गरीब महिलाओं में किया साल वितरण
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई