November 22, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर थानों पर आयोजित किया गया योग शिविर

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर थानों पर आयोजित किया गया योग शिविर

योग से मिलती है शरीर को शक्ति : थानाध्यक्ष

अमिट रेखा चौरा/ बघौचघाट, कुशीनगर/ देवरिया।। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बघौचघाट व चौरा खास (कुशीनगर) थाने पर योग किया गया। बघौचघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि योग से शरीर को बहुत ही शक्ति मिलती है। चौरा थानाध्यक्ष ने कहा कि योग करने से मन शांत रहता है।

आप सभी को बतादूँ की योग दिवस का प्रारंभ 2014 में संयुक्त राष्ट्र के एक संबोधन के दौरान भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के लिए एक विशिष्ट दिन समर्पित करने का विचार प्रस्तावित किया था। जिसमे उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भी इस दिन का काफी महत्व है। हिंदू पौराणिक कथाओं के मामले में भी इस दिन का बहुत ही महत्त्व है भगवान शिव जो कि पहले योगी हैं, जिन्होंने सभी को योग का ज्ञान देना इसी दिन शुरू किया था। योग शिविर में बघौचघाट थाने पर थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार राय,उपनिरीक्षक सूर्यनाथ सिंह, सुमितकांत,बृजलाल कन्नौजिया,हीरालाल राम,दयानंद दीवान,का०राजीव कुमार,अजीत,विनय,इंदल यादव, म०का० प्रिंसी राय,प्रियंका तिवारी मौजूद रही।इसी क्रम में चौरा खास थाने पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव,दीवान गजानंद तिवारी,का०सतीश,मनोज यादव, अश्वनी यादव अखिलेश राव योग शिविर में हिस्सा लिया।

142850cookie-checkअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर थानों पर आयोजित किया गया योग शिविर