अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा।
अमिट रेखा
पटहेरवा कुशीनगर/उजारनाथ – राजापाकड़ मार्ग पर स्थित पकड़ी गोसाई के टोला मठिया गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।और उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण उन दोनों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के चन्दन यादव पुत्र मदन यादव निवासी पकड़ी गोसाई ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया की नौ जुलाई को मेरा छोटा भाई विपिन कुमार यादव 21वर्ष अपने मित्र पुष्पेन्द्र यादव 22वर्ष पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी पकड़ी गोसाई के साथ बागीचे से पैदल अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में तेज गति से लापरवाही पूर्वक स्कार्पिय चलाते हुए पकड़ी गौसाई के पास मेरे भाई विपिन यादव व उसके मित्र पुष्पेंद्र को ठोकर मार दी जिसके वजह से दोनों लोगो को गम्भीर चोट आयी। जिनका इलाज गोरखपुर चल रहा है।पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध विभिन मुकदमा में केस दर्ज किया है।तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है
।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं