December 2, 2024

पार्षद समद गुफरान ने शिवालय के आसपास कराई साफ सफाई*

Spread the love

 

*पार्षद समद गुफरान ने शिवालय के आसपास कराई साफ सफाई*

 

*सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिर पर शिव भक्तों की लगी भीड़*

 

अमिट रेखा राकेश तिवारी प्रभारी

गोरखपुर ।

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन को लगातार साकार करने में जुटे वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान ने मुहर्रम त्यौहार के बाद सावन महीने में वॉर्ड के शिव मंदिरो की साफ सफाई के कार्य करवाने में जुड़ गए हैं। पार्षद समद गुफरान खुद अपनी मौदूजगी में रहकर मंदिर के आसपास बृहद स्तर पर साफ सफाई के साथ चुने का भी छिड़काव कराया और मंदिर व्यवस्थापकों से मुलाकात करके हाल-चाल पूछा,मंदिर पर पहुंचे शिव भक्तों से मुलाकात की उन्हें श्रावण मास की बधाई दी।

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन के हिन्दोस्तां हमारा , गंगा जमुना तहजीब की मिशाल पेश कर रहे पार्षद समद गुफरान बिना भेदभाव के तर त्यौहार के मौके पर मंदिर मस्जिद सभी धार्मिक स्थलों की सफाई कराते हैं और जीतने के बाद लगातार वार्ड की जनता के संपर्क में रहकर उनका हाल-चाल भी लेते हैं सावन के पवित्र मौके पर कावड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु शिव मंदिर पर जल चढ़ाते हैं। और विधि विधान से पूजा भी होती है ऐसे में यहां पर साफ सफाई व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है पार्षद समद

गुफरान।

161380cookie-checkपार्षद समद गुफरान ने शिवालय के आसपास कराई साफ सफाई*