बेतिया हाताआधार कार्ड सेंटर पर आधा किलोमीटर लगी लंबी लाइन
आधार बायोमैट्रिक नहीं होने से गरीबों को नहीं मिल पा रहा है राशन- गौरव लाल श्रीवास्तव मैनेजर
अमिट रेखा) मृत्युंजय पांडेय /मेडिकल
गोरखपुर
आज बेतियाहाता आधार कार्ड सेंटर पर सुबह से आधार कार्ड सही करने के लिए लगी लंबी लाइन जिसके लिए आधार कार्ड सेंटर के कर्मचारी एवं स्थानिक पुलिस की मदद से भीड़ को काबू कर एक लाइन कतार में खड़ा कर सबके लिए सुविधा मुहैया कराके आधार कार्ड बायोमेट्रिक किया जा रहा है वही आधार कार्ड ऑफिस के गौरव लाल श्रीवास्तव मैनेजर ने बताया कि बेतियाहाता गोरखपुर में यहां तमाम लोग आ रहे हैं उनका आने का कारण यह है कि इनका के बाद बायोमैट्रिक के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं इसके तहत जो भी लोग अपना आधार बना रखे हैं लेकिन उसमें से कभी बायोमेट्रिक मेंशन नहीं कर रखा है वहां उनका राशन उसके प्राप्त नहीं हो पा रहा है जिसमें उनका आधार कार्ड यहां है वह यहां बायोमेट्रिक करने आ रहे हैं आप जानते हैं गोरखपुर मंडल में यह मेन आधार कार्ड सेंटर है आप आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं हमारा प्रयास सही है ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें महिलाओं बच्चों बुजुर्ग या प्रेग्नेंट महिलाएं हैं उनको जल्द से जल्द सर्विस दे उनके आधार एप्लीकेशन को प्रक्रिया मिलते हुए उनको जल्द से जल्द काम कर कर बाहर करें बाकी लोगों जो भी संबंधित जो भी लाभ चाहिए उनको भी लाभ दिया जा सके देखिए लाइन भी लगी है और हमें प्रशासन की पूरी मदद मिल रही है इसमें इसके तहत फोर्स भी लगी हुई है हमारा पूरा प्रयास कर रहे हैं कि केंद्र सुचारू रूप से कार्य शुरू किया जा
सके।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली