November 21, 2024

आज नामांकन के पांचवे दिन कुल 23 प्रत्याशियों ने किए पर्चा दाखिल

Spread the love

आज नामांकन के पांचवे दिन कुल 23 प्रत्याशियों ने किए पर्चा दाखिल

09 व्यक्तियों द्वारा आज कुल लिए गए 13 सेट में पर्चे
कालिका तिवारी
अमिट रेखा देवरिया। आज नामांकन के पाचवे दिन 23 प्रत्याशियों द्वारा अपने पर्चे संबंधित आरओ के समक्ष दाखिल किए गए। भरे गए नामांकन पत्रों में सर्वाधित बरहज विधानसभा से 06, रामपुर कारखाना से 05, देवरिया सदर से 04, रुद्रपुर व पथरदेवा से 03-03 तथा भाटपाररानी से 02 प्रत्याशियों द्वारा भरा गया नामांकन पत्र सम्मिलित है। सलेमपुर विधानसभा से एक भी नामांकन नही किए गए।
इसी के साथ ही 09 व्यक्तियों द्वारा कुल 13 सेटो में नामांकन पत्र भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो हेतु लिए गए, जिसमें रामपुर कारखाना विधानसभा से 01 व्यक्ति ने इतने ही सेट में, भाटपाररानी से 02 लोगो द्वारा 04 सेट में, सलेमपुर से 01 व्यक्ति ने 02 सेट में, रुद्रपुर से 01 व्यक्ति द्वारा 02 सेट में एवं बरहज से 03 लोगो ने इतने ही सेट में तथा पथरदेवा से 01 व्यक्ति ने 01 सेट नामांकन पत्र लिए।
आज नामांकन करने वालो में विधानसभा रामपुर कारखाना से शहला अहरारी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 03 सेट में, फसी मंजर गजाला लारी ने समाजवादी पार्टी से आज पुनः 01 सेट में, कौशल किशोर मणि उर्फ माधवजी ने आम आदमी पार्टी से 02 सेट में, दीनानाथ कुशवाहा ने जन अधिकार पार्टी से 01 सेट में तथा इद्रमोहन ने मौलिक अधिकार पार्टी से 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल करने सम्मिलित है। भाटपाररानी विधानसभा से आशुतोष उपाध्याय ने समाजवादी से 02 सेट में, दयानंद ने अपना दल यूनाईटेड पार्टी से 01 सेट में तथा रुद्रपुर विधानसभा से अखिलेश प्रताप सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 04 सेट में, कमलेश कुमार चौरसिया बहुजन मुक्ति पार्टी से 02 सेट में एवं संजय पासवान पुत्र वंशनाथ पासवान राष्ट्रीय हिन्द समाज पार्टी से 01 सेट में पर्चा दाखिल किए। सदर देवरिया विधानसभा से पुरुषोत्तम नारायण सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस से 02 सेट में, ओम प्रकाश चौरसिया पुत्र रामनाथ चौरसिया राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से 02 सेट में तथा विजय पुत्र रामनाथ ने सुभाष भारतीय समाज पार्टी(सुभाष पार्टी)से एवं निर्दल प्रत्याशी के रुप में भी 01-01 सेट में नामांकन किया। विधानसभा पथरदेवा से रामेश्वर मौलिक अधिकारी पार्टी से 01 सेट में, परवेज आलम बहुजन समाज पार्टी से 03 सेट में तथा ज्वाला जी बहुजन मुक्ति पार्टी से 02 सेट में नामांकन पत्र भरे।
बरहज विधानसभा से कृष्ण चन्द्र निर्दल, विजय शंकर हिन्दुस्तान जनमोर्चा, रामाश्रय मोडरेड पार्टी, भाष्कर मिश्रा निर्दल, ईश्वरचन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी से 01-01 सेट में एवं त्रिलोकी वर्मा भारतवासी पार्टी से 02 सेट में विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र भरे।
आज किए गए नामांकन में प्रमुख पार्टियों से रुद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में अखिलेश सिंह, भाटपाररानी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आशुतोष, सदर देवरिया से पुरुषोतम नारायण सिंह कांग्रेस, रामपुर कारखाना से शहला अहरारी कांग्रेस से, पथरदेवा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से परवेज आलम पर्चा दाखिल करने वालो में सम्मिलित रहे।

114260cookie-checkआज नामांकन के पांचवे दिन कुल 23 प्रत्याशियों ने किए पर्चा दाखिल