परवेज का चेहरा दिखाकर विरोधी करना चाहते है हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई : रबुद्दीन
अमिट रेखा ब्यूरो, बघौचघाट देवरिया।। विधानसभा पथरदेवा में आज विरोधी परवेज आलम को चुनावी टक्कर देना बता रहे है। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश सपा के कार्यकारिणी सदस्य बने रबुद्दीन ने निशाना साधते हुए कई विरोधी को जबाब दे दिया है। रबुद्दीन का कहना है कि परवेज आलम को चुनावी मैदान में सपा को बड़ा झटका देने के लिए विरोधी तेज नजर आ रहे है। ताकि विधानसभा में हिन्दू और मुस्लिम की लड़ाई छिड़ जाए , सपा के चेहरे पर चुनावी मैदान में आए ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी को छोड़कर, परवेज को मुस्लमान मानकर, मुस्लिम वोट सीधा मिल जाए । परन्तु ऐसा नही होगा । यहां पार्टी की लड़ाई है और सपाईयो के नजर में कोई खाला भी बहुजन से लड़ जाए तो भी सपा के समर्थन देने वाले मुस्लिम राजनीति चक्कर मे नही पड़ेंगे। यहां सपा में जात- पात की लड़ाई नही हो रही है। संविधान की लड़ाई सभी वर्गों का साथ मिलकर सपा लड़ रही है। विधानसभा पथरदेवा में केवल दो ही पार्टी की लड़ाई होनी है वह है भाजपा और सपा। चाहे विरोधी कितना भी हिन्दू मुस्लिम करने में लग जाए कुछ हाथ नही लगने वाला है।
परवेज का चेहरा दिखाकर विरोधी करना चाहते है हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई : रबुद्दीन
1141920cookie-checkपरवेज का चेहरा दिखाकर विरोधी करना चाहते है हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई : रबुद्दीन
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ