January 2, 2025

भटनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत घर में पसरा मातम

Spread the love

भटनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत घर में पसरा मात

अमिट रेखा तहसील प्रभारी

देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गईं। सूचना मिलने पर युवक के घर कोहराम मच गया। युवक की पहचान उसके बैग से मिले आई डी कार्ड के जरिए हुई। जीआरपी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक,भाटपाररानी क्षेत्र के खामपार थाना क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी सत्यपाल उर्फ पप्पू (22) लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।शुक्रवार की देर रात वह किसी ट्रैन से भटनी पहुचा एवं घर जाने के लिए किसी ट्रैन का इंतजार करने लगा। शनिवार की सुबह प्लेटफॉर्म न. 3 से रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस को उसकी पहचान बैग में मिले आई डी कार्ड के जरिये हुआ।इसकी सूचना मिलते ही पुरैना गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की मां और पत्नी बेसुध होकर रोने लगी। इस बाबत प्रभारी जीआरपी एसओ अंगद कुमार ने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

93020cookie-checkभटनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत घर में पसरा मातम