15 माह पूर्व ग्रामीणों ने किया शिकायत अभी तक नहीं हो सका जाँच
हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नही हुई कार्यवाही
जनपद के प्रशासनिक अधिकारी बने है मौन
अधिकारियो के ठंडे बस्ते में दबी है फाइलें
अमिट रेखा- जितेंद्र सिंह
तहसील प्रभारी देवरिया
विकास खण्ड बैतालपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरचक में पूर्व सेक्रेटरी और प्रधान ने मिलकर कर दिया लाखों रुपए का गबन आप को बता दें विकास कार्य एवं शासन की दी हुई। योजनाओं में मनमानी के अलावा कुछ नहीं किया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिले के आलाधिकारी से किये मगर कोई फायदा नहीं हुआ।तब इसकी सूचना हाई कोर्ट में दाखिल किए गौरतलब की बात यह है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी इसकी कोई जांच नही हुई। आप को बता दे इसकी पहली शिकायत सेप्टेंबर 2019 में किये गए जिसमें प्रार्थी द्वारा सूरचक ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों में अनियमित्ता एवं भ्रष्टाचार की जांच कर ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सरकारी धन की रिकवरी की मांग की गई। जिसके परिपेक्ष्य में कोई कार्यवाही ना होते देख शिकायतकर्ता ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की 141/2020 जिसमें उच्च न्यायालय ने जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए 4 माह के भीतर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देशित किया गया। परंतु जांच अभी तक नहीं हुई और ना ही कोई कार्यवाही हुई ।ग्रामीणों का कहना है कि सुरचक ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल में घटीया सामग्री का इतेमाल किया जा रहा है । जिसका ग्रामीणों ने जम कर विरोध किया। वही ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने सरकारी धन को गमन के नियत से अम्बेडकर पार्क की जमीन में ही सार्वजनिक शौचालय बनवा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान एक ही खड़ंजा सड़क को दिखाकर दो बार भुगतान करा लिया है।एक ही बाउंड्री का दो बाउंड्री दिखा कर दो बार भुगतान करा लिया है। कई लोगो का शौचालय का पैसा भी नही मिला है और उनके नाम पर भुगतान हो गया है। कितने लोगो का शौचालय बन गया है और गड्ढा का पता ही नही है।
जिसका साक्ष्य हम लोंगो ने लगाकर हाईकोर्ट को दिया कोर्ट ने जिला अधिकारी को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया।लेकिन अधिकारियों ने सरकारी धन को बंदर बाट करने की नीयत से आज तक कोई कार्यवाही नही की।आज अधिकारियों की सहयोग से ग्राम प्रधान लाखो का गबन करने में सफल है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस पर कोई कार्यवाही नही हुई तो हम लोग अब आन्दोलन करेंगे ।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*