December 6, 2024

किसानआंदोलन के समर्थन में एक दिन का किया उपवास

Spread the love

अमिट रेखा -इमरान अंसारी

मेहरौना लार- देवरिया

किसान आंदोलन के समर्थन में वामपंथी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाटपार रानी तहसील मुख्यालय से भाटपार रानी तहसील मुख्यालय से क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन करके कृषि बिल का विरोध किया इस क्रम में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने भाटपार रानी तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना देकर उपवास रखा। यहां मुख्य रूप से किसान सभा से साधु शरण जयप्रकाश यादव, महेश यादव, नवल बिहारी, भीम पांडे इत्यादि लोग मौजूद रहे

7510cookie-checkकिसानआंदोलन के समर्थन में एक दिन का किया उपवास