अमिट रेखा-गिरजेश यादव
लक्ष्मीपुर/महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में पुरंदरपुर पुलिस ने मंगलवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त संजय पुत्र केशव निवासी भगवानपुर टोला बरगदवा जनपद महराजगंज को मु०अ०सं० 236/20 धारा 3623, 366, आईपीसी पंजीकृत कर महराजगंज न्यायालय भेजा गया।
75500cookie-checkलड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई