October 18, 2024

भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा की बैठक संपन्न

Spread the love

अमिट रेखा तहसील प्रभारी

देवरिया।

रामजानकी मंदिर सोहनपुर के प्रांगण में भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा की बैठक रामविलास आर्य गोंड की अध्यक्षता व मुन्सी प्रसाद गोंड के संयोजन में सम्पन्न हुई। जिससे बनकटा ब्लाक के अध्यक्ष नन्दजी गोंड ने संचालन करते हुए कहा कि, इस बैठक का मूल उद्देश्य गोंड बिरादरी के अधिकारो के संरक्षण हेतु एकजुट होकर संघर्ष करना है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए, संगठन के संरक्षक रामविलास आर्य ने कहा कि, संगठन की मजबूती के लिए ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी घर-घर जाकर जागरूकता फैलाये ताकि अपने हक व अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ा जा सकें।जब तक हम संगठित नहीं होगे,तब तक राजनीतिक, समाजिक या अन्य क्षेत्रों में उन्नति नहीं कर सकते हैं। महेश गोंड ने कहा कि, संविधान में मिले अधिकारो को प्राप्त करने के लिए संगठित बनो- संघर्ष करो आह्वान किया। बैठक में रामाशंकर गोंड,विटट्न गोंड, अजीज गोंड (प्रधान) विद्या गोंड (प्रधान) बीरबहादुर गोंड, हंसनाथ गोंड, कुमार प्रसाद गोंड, एवं समस्त गोंड समाज उपस्थित रहे।

71810cookie-checkभारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा की बैठक संपन्न