June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

रिक्त कोटे की दुकान का हुआ चयन , खुल्ली बैठक कराकर हुआ सम्पन्न

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी

देवरिया। भटनी देवरिया जिले के विकास खंड भटनी के ग्रामसभा साहोपार के कोटा नंबर दो जो दो सालों से रिक्त था जो ऐडीओ पंचायत छेदी प्रसाद,जनरंजन गौतम सचीव, मोनहरलाल सचिव, आज उसका एडीओ पंचायत द्वारा ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्राम वासियों के खुली बैठक करा कर के ग्रामवासियों की सम्मति से दो कैंडिडेट चुनाव में आए जिसमें संजय कनौजिया 187 मत पाकर विजई घोषित हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वीरेंद्र भारती 47 मत पाकर के चुनाव हार गए जिसमें कुल वोट 234 पडे जहा पूरे ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे ग्राम सभा निवासी अनुप सिंह उर्फ टिंकू,अनुराग सिंह, भरत सिंह, दिलीप गुप्ता, रामविजय सिंह, आनंद कुशवाहा,भीम कुशवाह, राकेश गौड़, राजन सिंह,अजय गिरी,नरसिंह भारती,जज सिंह, मुलायम यादव, इत्यादि ग्राम वाशी उपस्थित रहे।एवं यह चुनाव ग्राम प्रधान के नेतृत्व में किया गया प्रधानपति विकास प्रताप शाही उपस्थित रहे।वही जीत के बाद प्रतयाशी संजय कनौजिया ने शिव मंदिर में माथा टेक कर शिव जी का आशिर्वाद लिया तथा जित के बाद गुज उठा शिव मंदिर सभी ग्रामवासियों ने लगायें शिव जी के नारे।वही जित की खुशी की बधाई देते नजर आये उनके समर्थक वही संजय कनौजिया ने सभी ग्रामवासियों को अपना आशीर्वाद देने पे दिल से सबको नमस्कार किया।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com