भटनी थाने से सम्बंधित था यह मामला
अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया
दिन रविवार को भटनी थाने के दो कांस्टेबलों संतोष कुमार व रविन्द्र कुमार ने मकान सम्बंधित एक पुराने विवादित मामले को दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर हल कर दिया।बताते चलें कि वार्ड नम्बर 3,हतवा गांव के निवासी कलीमुल्लाह पुत्र शमसुल हसन व फिरोज़ अहमद पुत्र ज़लील अहमद के बीच पिछले कई वर्षों से मकान के मामले को लेकर विवाद चल रहा था और कई बार लोगों द्वारा इसे हल करने की कोशिश की गई पर सफलता नहीं मिली।उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत के बाद यह मामला भटनी थाने की चौखट पर पहुँचा और वहां से भी प्रयास हुआ तथा इस दौरान थाने पर थानेदारी भी बदलती रही व थाने के इंस्पेक्टर व कांस्टेबल इस मामले को हल कराने के सम्बंध में दोनों पक्षो के घर भी पहुंचे लेकिन समझौते की कोई सूरत नहीं बनी।
एक बार फिर एक पक्ष ने उच्चाधिकारियों को लिखा तो मामला पुनः थाने पर आया थाना प्रभारी थे मुकेश कुमार मिश्रा जिन्होंने दो कांस्टेबलों सन्तोष कुमार व रविन्द्र कुमार को इस विवाद को सुलझाने का ज़िम्मा दिया और सन्तोष कुमार व रविन्द्र कुमार ने अपनी सूझ बूझ से वह कर दिखाया जो पूर्व के निरीक्षक व कांस्टेबल नहीं कर पाए थे।सर्वप्रथम इन दोनों ने मौके का मुआयना किया और विवाद की पेचीदगी को बारीकी से समझा और फिर दोनों पक्षों के मध्य थाने पर शांतिपूर्ण वातावरण में सबके सामने समझौता कराते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया।जिसके बाद दोनों पक्ष समझौते से संतुष्ट दिखे खुशी का इज़हार किया।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*