December 4, 2024

अयोध्या जिले के थाना कोतवाली बीकापुर में पीड़ित बालिका की बहन की सजगता से बड़ा हादसा टला

Spread the love

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमिट रेखा -मनोज तिवारी
संवाद अयोध्या

गांव में फेरी लगाने वाले जगदीश दुबे निवासी ऐमी आलापुर ने10 साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर दुष्कर्म की नियत से अगवा करने की कोशिश किया साथ में रही पीड़िता के बहन के शोर पर भट्टे के पथेरो v ग्रामीणों ने फेरी वाले जगदीश दुबे को पीड़ित बालिका के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा पुलिस को सौंपने से पहले आरोपी जगदीश दुबे की जमकर सेवा किया मामला कोतवाली बीकापुर के उसरी गांव का बताया जा रहा है आरोपी की पहचान थाना महाराजगंज के ऐमी आलापुर निवासी जगदीश दुबे के रूप में  हुई जो गांव-गांव फेरी लगाकर टॉफी गुटका तंबाकू बेचने का काम करता है घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी के विरुद्ध पास्को अपहरण का प्रयास तथा छेड़छाड़ का मामला कोतवाली बीकापुर में दर्ज किया गया है आरोपी का चालान कर दिया गया है ।

6580cookie-checkअयोध्या जिले के थाना कोतवाली बीकापुर में पीड़ित बालिका की बहन की सजगता से बड़ा हादसा टला