July 27, 2024

अब देवरिया में कल से होगा रूट डायवर्जन

Spread the love

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के उद्येश्य से रूट डायवर्जन किया गया

अमिट रेखा – प्रशांत यादव
देवरिया

देवरिया शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु दिनांक 07.12.2020 से रूट डायवर्जन किया जाता है, जिसका समय प्रातः 8ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक का रहेगा।

  1. कचहरी-शिव मन्दिर चौराहे से राघावनगर मार्ग एस0बी0आई0 बैंक, हनुमान मन्दिर, सी0सी0 रोड पर केवल पैदल यात्री, साईकिल एवं मोटरसाईकिल ही जायेंगे।
  2. काॅपरेटिव चौराहे से हनुमान मन्दिर, राघव नगर एवं सी0सी0 रोड की तरफ जाने के लिए सभी प्रकार के वाहनों (नो इन्ट्री नियमों के दृष्टिगत) को अनुमति है।

03.सिर्फ हनुमान मन्दिर मुख्य चौराहे से काॅपरेटिव चौराहे, राघव नगर, दुर्गा मन्दिर, एस0बी0आई0 बैंक व शिव मन्दिर/कचहरी चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित है। इसके अतिरिक्त हनुमान मन्दिर चौराहे से शहर में आने हेतु समस्त प्रकार के वाहनों को परशुराम चौक, शुगर मिल रोड, गोरखपुर ओवरब्रीज के नीचे चिरैया ढ़ाला होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

नोटः- यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु भविष्य में इसी प्रकार का वन-वे प्रयोग कसया ओवर ब्रीज के दक्षिणी छोर पर अन्सारी रोड जाने वाली गली व कोतवाली रोड स्थित एच0डी0एफ0सी0 बैंक रोड पर किया जाना प्रस्तावित है।

6630cookie-checkअब देवरिया में कल से होगा रूट डायवर्जन