देवरिया (ब्यूरो) 19 जून।
सहायक श्रम आयुक्त ने बताया है कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा 9 जून को सामाजिक सुरक्षा पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है, जिसके अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के 45 प्रकार के कामगारों को उ०प्र० सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल www.upssb.in पर आनलाईन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण शुल्क कुल रु0 60/- जिसमें (10 रू० पंजीकरण शुल्क एवं 05 वर्ष के लिये 10 रू० प्रतिवर्ष की दर से अंशदान शुल्क) जमा करना होगा। पंजीकरण हेतु आवेदक को अपना एवं नामिनी का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक एवं एक फोटो के साथ बोर्ड के पोर्टल पर सीधे आनलाईन पंजीकरण स्वयं अथवा कार्यालय के माध्यम से करा सकते है।
उ० प्र० सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत असंगठित कर्मकारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत दुर्घटनावश मृत्यु होने अथवा दिव्यांगता होने की दशा में उनके वारिश को अधिकतम 2 लाख रु0 की आर्थिक सहायता देय होगी, तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कामगारों एवं उनके परिजनों को रु० 5 लाख तक कैशलेश ईलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी ।
पंजीकरण हेतु कुल 45 प्रकार के कामगारों को शामिल किया गया है, जिसमें धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलु कर्मकार, कुडा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी, फल-फूल बिकेता, चाय, चाट ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, हमाल, कुली, जनरेटर/ लाईट उठाने वाले, कैटरिंग में कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले मोटरसाईकिल/ साईकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार, परिवहन में लगे कर्मकार, आटोचालक, सफाई कामगार, ढोल / बाजा बजाने वाले, टेन्ट हाउस में काम करने वाले, मछुआरा, तांगा/ बैलगाडी चलाने वाले, अगरबती कुटीर उद्योग बनाने वाले कर्मकार, गाडीवान, घरेलु उद्योग में लगे मजदुर, भडभूजे, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी बतख पालन में लगे कर्मकार, दुकानों में काम करने वाले ऐसे मजदुर जो (ई०पी०एफ०, ई०एस०आई० से आवर्त न हो) खेतिहर कर्मकार, चरवाहा, दुध दुहने वाले, नाव चलाने वाला, नट-नटनी, रसोईया, हडडी बीनने वाले, समाचार पत्र बाटने वाले, ठेका मजदुर, खड्डी पर काम करने वाले (सूत रंगाई कताई, धुलाई आदी), दरी, कम्बल, जरी, जरदौजी, चिकन कार्य, मिटशाप एवं पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले, डेयरी पर कार्य करने वाले श्रमिक, कांच की चुडी व अन्य काँच उत्पादों में स्वरोजगार कार्य करने वाले कर्मकार उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल www.upssb.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा