कांग्रेसियों ने राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने का लिया संकल्प-
अमिट रेखा मेहरौना लार ।
लार अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्म दिन पर कांग्रेसियों ने ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह अमेठिया व नगर अध्यक्ष जफर लारी के नेतृत्व में असहाय
लोगों में मास्क और सेनेटाइजर बाँटकर
मनाई गई।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह
ने कहा कि ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय
अध्यक्ष राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प
लियाऔर इस सप्ताह को सेवा सप्ताह मानाने का
निर्णय लिया । उन्होने कहा कि कार्यकर्ता गाँवो में
जाकर जनता को कोरोना के प्रति सचेत करेंगें।
तथा मास्क ,सेनेटराइजर वितरित करें।
इस अवसर पर वरिष्ट कांग्रेसी नेता अकलीम खान
ने कहा कि राहुल गांधी भारत के भविष्य है
और उनसे हम लोगे को प्रेरणा मिली है।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष जफर सैरी
ने किया।
इस कार्यक्रम के दौरान भालमगीर लारी,
कमरे आलम, गुलरेज लारी, फिरोज अंसारी,
मु०फरहान, मु० शाकिर , मु०.शहजाद, शमसाद
आलम, मु०.आकिब, रजेश कुमार, फहद लारी,बालचन्द पटेल
आदि गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे
More Stories
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित