November 22, 2024

21 जून को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का होगा आयोजन

Spread the love

परिवार नियोजन के बारे में दी जायेगी जानकारी

देवरिया (ब्यूरो) 19 जून।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय ने बताया है कि कोविड संक्रमण के थमने के साथ ही स्वास्थ्य सेवायें पहले की तरह से शुरु कर दी गयी है। समुदाय में परिवार नियोजन संबंधी जागरुकता तथा स्वीकार्यता बढाने को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर 21 जून को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले लोगो को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई एवं स्थाई साधनो को अपनाने हेतु प्रेरित किया जायेगा, वहीं इसके प्रति जागरुक भी किया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी बताया है कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को पुनः की तरह संचालित किया जा रहा है। परिवार नियोजन एक ऐसा मुद्रा है जिसमें आने वाले भविष्य का निर्माण होता है, इसके लिये समय से परिवार नियोजन की सुविधाओं को जनपदवासियों तक पहुॅचाना हमारा दायित्व है। इसी संबंध में 21 जून को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा तथा इससे संबंधित पत्र सभी स्वाास्थ्य इकाईयों पर भेजा जा चुका है।

65520cookie-check21 जून को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का होगा आयोजन