November 22, 2024

भटनी के 116 नंबर रेलवे गेट पर बराबर लगता है लंबा जाम–

Spread the love

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी

देवरिया। पूर्वोत्तर रेलवे का भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ़ 116 नम्बर रेल फाटक स्थित है झ जिनसे होकर कई ट्रेनें गुज़रती हैं।बात यह है कि यह की यह रेल फाटक बराबर ही बंद रहता है क्योंकि गाड़ियों का आवागमन अक्सर ही होता रहता है।हाँ बीते वर्ष लॉक डाउन में यह रेल फाटक कम बन्द होता था।आजकल फिर से 116 नंबर रेल फाटक लम्बे समय तक बंद होने लगा है।यहां से गुजरने वाली ट्रेन दो दिशाओं में जाती है एक तो मुख्य लाइन से होकर सिवान छपरा होते हुए हावड़ा तक जाती है तो दूसरी सलेमपुर होते हुए वाराणसी को जाती है।अक्सर यह रेलवे फाटक 1 घंटे में दो-तीन बार बंद हो जाता है और कभी कभी तो यह चालीस मिनट से एक घण्टे तक बंद रहता है।दिन शुक्रवार को जैम का देखने लायक दृश्य था करीब 11 बजे दिन में 116 नम्बर रेलवे फाटक पर लंबा जाम लग गया और लोग इस जाम में फंसकर अपने जरूरी कार्यों से विरत हो जाते हैं कारण यह था कि इस समय कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का इस रेल गेट से गुजरना होता है।
अब इस फाटक के बन्द होने से लम्बी कतारों में लगे लोग बस इंतजार करते रहते हैं कि कब यह फाटक खुले और हम अपने गंतव्य को रवाना हो। इस लंबे जाम में कोई बीमार हालत में हो तो घंटों फंसे रहते हैं। ऐसी घटना है एक रोज कि नहीं बल्कि यह रोज-रोज होने वाली घटनाएं है जिस कारण कई लोगों के महत्वपूर्ण कार्य भी छूट जाते हैं। इसके लिए कई बार हो हल्ला हुआ और धरना प्रदर्शन भी हुए मगर कोई हल ना निकल सका। कई बार चुनावी माहौल में नेताओं ने भी यहां के लोगों से वादा किया कि यहां पर अंडर ग्राउंड पास बनेगा मगर चुनाव बीतते ही उनके यह वादे हवा हवाई ही साबित हुए।

65440cookie-checkभटनी के 116 नंबर रेलवे गेट पर बराबर लगता है लंबा जाम–