January 14, 2025

कोरोना महामारी से मृत्यु सहायक अध्यापक की पत्नि को मिला नियुक्ति पत्र ।

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज, वैश्विक कोरोना महामारी में पंचायत चुनाव अर्न्तगत कोरोना पाजिटिव स्व0यशपाल चौधरी खुढुरी पो0गौरादुबे क्षेत्र घुघुली सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सबया क्षेत्र सिसवा का निधन पश्चात शासन के निर्देशानुसार पत्नि किरन चौधरी को जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने प्रदान की नियुक्ति पत्र ।
जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सहायक अध्यापक स्व0यशपाल की पत्नि श्रीमती किरन चौधरी को सहायक अध्यापक की नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि यह महामारी है किसी के साथ घटना हो सकती है । मजबूती के साथ लडने की आवश्यकता है । आप मां भी है तो मजबूत बनिये ।
उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव को निर्देशित भी किया कि गाव समीप इन्हे नियुक्त किया जाय,जिससे परेशानियों का सामना न करना पडे़ । उक्त अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी श्याम सुन्दर पटेल भी उपस्थित रहे ।

63520cookie-checkकोरोना महामारी से मृत्यु सहायक अध्यापक की पत्नि को मिला नियुक्ति पत्र ।