अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज , की अधीनस्थों के प्रति संवेदनशीलता व महती प्रेरणा से आज थाना फरेंदा पर कोरोना संक्रमण के बीच अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दौरान संक्रमण से बचने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण सुरक्षा किट एसएचओ फरेंदा गिरजेश उपाध्याय ने सभी पुलिसकर्मियों को वितरित की गई कोरोना किट इस किट में सैनिटाइजर 5 जोड़ी ग्लव्स पर्याप्त संख्या में मास्क काढ़ा विटामिन सी जिंक सल्फेट की टेबलेट्स फेसशील्ड हैंडवास उपलब्ध कराया गया है ताकि पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण से संक्रमित न हो सके और वह अपनी ड्यूटी का निर्वहन भली भांति कर सके।
635900cookie-checkफरेंदा-कोरोना किट पाकर खिले पुलिसकर्मियों के चेहरे
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप