साइबर सेल के प्रयास से 51 मोबाइल बरामद
अमिट रेखा दिनेश गुप्तातहसील प्रभारी
देवरिया। साइबर क्राइम सेल के प्रयास से गुमशुदा 51 मोबाइल बरामद किया गया। रविवार को पुलिस ने सभी मोबाइल धारकों को फोन कर इसकी सूचना भी दे दी गई। 51 लोगों ने अपने मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत एसपी डा.श्रीपति मिश्र से की थी। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल की टीम जांच कर रही थी। टीम के प्रयास से सभी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। होली के दिन ही मोबाइल धारकों को पुलिस ने सूचना दी और होली के बाद एसपी कार्यालय पर आकर मोबाइल ले जाने की बात कही।
ReplyForward |
557200cookie-check
More Stories
शोक संदेश
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन