September 7, 2024

Spread the love

साइबर सेल के प्रयास से 51 मोबाइल बरामद
अमिट रेखा दिनेश गुप्तातहसील प्रभारी 
देवरिया। साइबर क्राइम सेल के प्रयास से गुमशुदा 51 मोबाइल बरामद किया गया। रविवार को पुलिस ने सभी मोबाइल धारकों को फोन कर इसकी सूचना भी दे दी गई। 51 लोगों ने अपने मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत एसपी डा.श्रीपति मिश्र से की थी। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल की टीम जांच कर रही थी। टीम के प्रयास से सभी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। होली के दिन ही मोबाइल धारकों को पुलिस ने सूचना दी और होली के बाद एसपी कार्यालय पर आकर मोबाइल ले जाने की बात कही।

ReplyForward
55720cookie-check