अमिट रेखा-परवेज आलमहतवा भटनी। दिन बुधवार को सिद्धेश्वर शीतलदेव नारायण महाविद्यालय भरहे चौरा में बी.एड और डी. एल.एड सत्र 2018-2020 का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर द्विप प्रज्जवलित किया जिस और पुष्प अर्पित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान सरस्वती वंदना शिवम सिंह ने प्रस्तुत की।मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश का महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह के द्वारा अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया और उनके स्वागत में किशन तिवारी ने स्वागत गीत भी गाया। बी.एड. प्रथम स्थान प्रिया मिश्र,द्वितीय स्थान अजीत कुमार एवं तृतीय स्थान कुमारी पूजा मद्देशिया और डी.एल.एड. में प्रथम स्थान कृपाशंकर यादव द्वितीय स्थान विपिन बिहारी सिंह यादव एवं तृतीय स्थान संजय गुप्ता ने प्राप्त किया इन सभी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि और महाविद्यालय के प्रबंधक के द्वारा अंकपत्र और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस विदाई समारोह का सही दिशा निर्देश देते हुये मुख्यातिथि ने कहा कि मैं आप सभी को उनके आने वाले उज्ज्वल और बेहतर भविष्य की यात्रा की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। मेरी यही कामना है कि, आप सभी को शीघ्र ही उज्ज्वल भविष्य की प्राप्ति हो और यह निश्चित है कि, आप सभी को आपके कठिन परिश्रम और उच्च तकनीकी कौशल के कारण जल्द ही सफलता भी मिलेगी। इस कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विदाई का मतलब ये नही की अब सफर आपका खत्म हुआ परन्तु यह हुआ की इसके बाद आप आने लक्ष्य यथोचित प्राप्त करें।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण मौजूद रहे।
बीएड व डीएलएड के छात्रों का विदाई समारोह—
490200cookie-checkबीएड व डीएलएड के छात्रों का विदाई समारोह—
More Stories
तमकुही ईओ की मनबढई : कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटने का लगाया आरोप
कुशीनगर में अवैध हॉस्पिटलो की भरमार
हाय रे कुशीनगर की पुलिस यह तेरी कैसी है माया, जहाँ शिव भक्तो पर मुसलमानो ने लाठिया बरसाया