तमकुही ईओ की मनबढई : कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटने का लगाया आरोप
पीड़ित कर्मचारी ने ईओ पर लगाया गंभीर आरोप, तहरीर देकर ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
अमिट रेखा /आनंद कुमार गुप्ता /क्राइम रिपोर्टर /कुशीनगर,
नवंबर । जनपद के तमकुहीराज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह द्वारा शराब के नशे मे नगर पंचायत मे आउट सोर्सिंग कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। चर्चा-ए-सरेआम है कि ईओ की घटिया आचरण व मनबढई से न सिर्फ कार्यालय के कर्मचारी त्रस्त है बल्कि आम नागरिक भी परेशान है। वजह यह है कि ईओ सीधे मुंह किसी से बात नही करते है। इधर पीडि़त कर्मचारी ने थाने मे तहरीर देकर ईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। शिकायती पत्र मिलने के बाद मुकामी पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।तमकुहीराज नगर पंचायत के ईओ अमित सिंह के इस कृत्य से नपा कार्यालय का तापमान बढ़ गया है। घटना को लेकर आम लोगो में ईओ की मनबढई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कहना न होगा कि मंगलवार को नगर पंचायत तमकुहीराज कार्यालय में आउट सोर्सिंग से तैनात कर्मचारी कुन्दन पाण्डेय व ईओ अमित सिंह के बीच पहले कहासुनी हुई फिर तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ऐसा प्रत्यक्षदर्शी का दावा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नगर पंचायत मे जो कुछ हुआ वह अधिकारी द्वारा गरिमा गिराना वाला कृत्य किया गया। पीडि़त नगर पंचायत कर्मचारी का आरोप है कि ईओ ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया। इस घटना के बाद नपा कर्मी ने तमकुहीराज पुलिस को शिकायती पत्र देकर ईओ के खिलाफ तमाम गंभीर आरोप लगाया है और मुकामी पुलिस से कारवाई की मांग की है। इनसेट — कर्मी ने पुलिस को दिया ईओ के खिलाफ तहरीर — गौरतलब हो कि मोराही पश्चिमी चम्पारण (बिहार) के निवासी कुन्दन पाण्डेय तमकुहीराज नगर पंचायत मे विगत तीन वर्षों से आउटसोर्सिंग कम्प्युटर आपरेटर के पद पर तैनात है। तमकुहीराज पुलिस को दिये तहरीर मे कर्मचारी कुन्दन पाण्डेय ने कहा है कि 28 अक्टूबर को शाम साढे चार बजे वह कार्यालय में अपने कम्प्युटर कक्ष में बैठकर कार्य कर रहा था तभी ईओ अमित सिंहं पुत्र कृष्ण पुरूप सिंह निवासी बरईबार तहसील भाटपाररानी कम्प्यूटर कक्ष में आये और वहा मौजूद नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी अरविंद ओझा व वैभव राय व रुपेश श्रीवास्तव को कमरे से बाहर कर दिए और रुम को अंदर से बंदकर उसे भद्दी -भद्दी गालियाँ देते हुए कालर पकडकर थप्पड़ मारने लगे। तहरीर मे कर्मी कुन्दन ने यह भी लिखा है कि ईओ ने नौकरी से निकालने की धमकी देते हुए जबरिया व बल पूर्वक दबाव बनाकर चेयरमैन व उपेन्द्र गुप्ता के खिलाफ बोलकर एक कागज पर लिखवाया। कर्मचारी का आरोप है कि ईओ उस समय शराब पिये हुए थे उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। पीडि़त ने ईओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इधर ईओ अमित सिंह मीडिया को दिये गये बयान में दावा किया है कि शिकायती पत्र देने वाले कर्मी को निकाल दिया गया है।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
उप निबंधक कार्यालय में एसडीएम का छापा दो प्राइवेट मुंशी कार्य करते गिरफ्तार
तमकुहीराज पुलिस ने कई वर्ष पुरानी जमीनी विवाद को सुलझाया