October 4, 2024

महात्मा गांधी इंटर कालेज के छात्रों ने निकाली बुद्ध से कबीर तक की पदयात्रा

Spread the love


*अमिट रेखा महराजगंज* नगर पंचायत बृजमनगंज के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों ने आज सुबह 9 बजे बुद्ध से कबीर तक की पदयात्रा निकाली इस पदयात्रा का उद्देश्य नफरतों की दीवारों को गिराकर समाज में शांति, सौहार्द और सहिष्णुता स्थापित कर देश में भाईचारे की संस्कृति पैदा करना ही बुद्ध से कबीर तक यात्रा का उद्देश्य है। पदयात्रा की शुरुआत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० रामअवतार ने झंडी दिखाकर की। पदयात्रा में विद्यार्थियों का समूह हाथों में तिरंगा और शान्ति के संदेश लेकर शामिल हुए इंटर कॉलेज से निकली पदयात्रा धानी रोड होते हुए स्टेशन रोड, कोल्हुई रोड, मेन रोड होते हुए इंटर कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई।

50090cookie-checkमहात्मा गांधी इंटर कालेज के छात्रों ने निकाली बुद्ध से कबीर तक की पदयात्रा