बृजमनगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसलें बुलंद चोरो ने चोरी कर पुलिस को दी चुनौती
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)स्वतंत्र की रिपोर्ट
बृजमनगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा दुबौलिया टोला बलदेवपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने मणिशान्तो के यहाँ चोरी कर एक बार फिर घटना को अंजाम दिया है। मणिशान्तो ने बताया कि जिस मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है उस मकान में ही मेरी दवा की दुकान भी है हम अपनी दवा की दुकान अपने कम्पाउंडर को सौंप कर अपने बहन के घर शादी में सपरिवार चले गये थे।सुबह लोगों के सूचना पर पता चला कि घर मे चोरी हो गया है। लोगों का कहना है कि पीछे छत के रास्ते ही अज्ञात चोर घुस कर चोरी किए है।मणिशान्तो द्वारा यह भी बताया कि चालीस हजार नगद व लगभग दो लाख के जेवरात चोरी हुआ है।हम इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को तहरीर के माध्यम से दे दिया हूँ। मौके पर पुलिस पहुँच घटना स्थल की जायजा लिया और जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही।देखा जाय तो इससे पहले भी थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नही कर सकी है।यह पुलिस पर बड़ा सवाल है।
More Stories
शोक संदेश
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन