October 5, 2024

9 मार्च को सेमसंग डिपले प्रा0लि0 नोयडा द्वारा कैम्पस सलेक्शन-

Spread the love

देवरिया

प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया गोविन्द कुमार ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में 9 मार्च को सेमसंग डिपले प्रा0लि0 नोयडा द्वारा कैम्पस सलेक्शन किया जाना है।
उन्होने बताया है कि व्यवसाय- फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक्स के उत्र्तीण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 22 के बीच हो एवं आईटीआई उत्र्तीण हो, वे अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, आधार कार्ड एवं समस्त मूलप्रमाण पत्र के साथ 9 मार्च को पूर्वान्ह् 11 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में उपस्थित होकर कैम्पस सेलेक्शन में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

45860cookie-check9 मार्च को सेमसंग डिपले प्रा0लि0 नोयडा द्वारा कैम्पस सलेक्शन-