अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा शाम को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर भोजनालय तथा कैदियों से वार्ता कर समस्याओं की जानकारी ली । महिला कैदियो के बच्चो को खेलने हेतु बाल एंव खिलौनो तथा पढाने के लिए शिक्षक एवं पेन,पैन्सल तथा कापी किताब की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त किया । जेलर को बेसिक सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । कैदियों द्वारा कुछ केसो में सजापुरा होना, माफीनामा हेतु निवेदन पर कहा गया कि अपने अधिवक्ता के माध्यम से काउसिलिंग करायें । उन्होने जेलर को निर्देशित किया कि इनकी काउन्सिलिंग के लिए कार्य किये जाय । कोविड 19 से बचाव हेतु मुलाकाती बन्द है परन्तु घर की समाचार प्राप्ति हेतु मोबाईल/टेलीफोन की सुविधायें और बढाने के लिये कहा गया । मैनुवल के अनुसार भोजन पाया गया ।
औचक निरीक्षण के उक्त अवसर पर अपर एस0 डी0एम0/प्रभारी जेल अधीक्षक अविनाश कुमार,जेलर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,डिप्टी जेलर रितेश यादव,व पुलिस भी उपस्थित रही ।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित