July 27, 2024

रोजगार मेले में बेरोजगारों को मिले नियुक्ति पत्र दिव्यांगो को मिला उपकरण खिले चेहरे

Spread the love

अमिट रेखा से मुनीर आलम राजन के साथ सुनील कुमार पाण्डेय

जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित ब्लॉक पर आज रोजगार मेले का आयोजन हुआ जिसमें सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया बताते चलें कि सुरक्षा जवान के पद पर महाराजगंज जिले में विशेष भर्ती अभियान छह दिवसीय चलाया जा रहा है आज चौथे दिन बृजमनगंज ब्लॉक एस आईएस ग्रुप एवं सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड लखनऊ की कंपनी ओर से रोजगार मेले में भर्ती के लिए हाई स्कूल उत्तीर्ण वेतनमान 12000 रुपये तथा बीए उत्तीर्ण सुपरवाइज़र का वेतन 14000 रुपये के लिए 350 रुपये का फार्म अभ्यर्थियों ने भरा इस बारे में मीडिया को लखनऊ से आए सिक्योरिटी भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक 80 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया जिसमें लगभग 40 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है और इन लोगों को लखनऊ पहुंचने पर कंपनी द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी उसके उपरांत अन्य सभी सुविधाएं पीएफ पेंशन रिटायरमेंट आवास ग्रेच्युटी लोन की सुविधा प्रमोशन आदि प्रदान की जाएंगी किसी भी कर्मचारी की असमय मृत्यु होने पर उसके परिवार को ₹100000 की सहायता दी जाएगी नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के खिले चेहरे।

रोजगार मेले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग महाराजगंज द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें अनेक विकलांग बालक बालिका महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जहां दिव्यांग जनों की समस्याओं को सुनकर महाराजगंज से आए अधिकारियों ने बारी बारी से निस्तारण किया इस संबंध में महाराजगंज सीएमओ ऑफिस से दिव्यांगजन कंप्यूटर ऑपरेटर अधिकारी वैजनाथ कुमार सीएमओ ऑफिस से मैनुद्दीन ने बताया कि 27 व्यक्तियों का आवेदन उपकरण के लिए चार व्यक्तियों का आवेदन पेंशन के लिए एक दिव्यांग व्यक्ति की शादी के लिए15000 का अनुदान राशि। एक व्यक्ति का आवेदन दुकान के लिए 10000 महिला सत्यभामा और यूडी आईडी के लिए 10 आवेदन तथा सर्टिफिकेट रिनुअल के लिए 11 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ।

20120cookie-checkरोजगार मेले में बेरोजगारों को मिले नियुक्ति पत्र दिव्यांगो को मिला उपकरण खिले चेहरे