October 19, 2024

अभाविप ने प्रतिभा सम्मान समारोह में 840 मेधावियों को किया सम्मानित।

Spread the love

कुशीनगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशीनगर जिले के द्वारा पडरौना नगर के सृजन द गुरूकुल पब्लिक स्कूल में 840 विद्यार्थियों को एक साथ सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर सीओ पडरौना कुन्दन सिंह जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा संगठन हैं जो छात्रहित, समाजहित, राष्ट्रहित में काम करते हुए समय समय पर ऐसे ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मुख्य वक्ता गोरक्ष प्रांत उपाध्यक्ष विनय तिवारी जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही ऐसे ऐसे तमाम कार्यक्रम कराते हुए विद्यार्थियों को समाज व राष्ट्र के प्रति जोड़ कर उन्हें शिक्षाक्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में पुरे कुशीनगर जिले से 840 विद्यार्थी उपस्थित रहें। जिला प्रमुख डॉ निगम मौर्य जी, विभाग संगठन मंत्री मानस राय जी, जिला संयोजक आशीष दुबे जी, पडरौना नगर अध्यक्ष अजय सिंह जी, जिला संगठन मंत्री अमन जी, कार्यक्रम संयोजक सोनू राज कुशवाहा, तहसील प्रमुख कार्तिक सिंह, नगर उपाध्यक्ष विशाल सिंह, नगर मंत्री आयुष राय,नितिश मद्धेशिया,अजय कुशवाहा, तनुज पाठक, करन प्रताप आर्य रामप्रताप,संदीप गुप्ता,प्रशांत राय, किशन कुशवाहा, बिपुल तिवारी राहुल गुप्ता व तमाम कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित रहें।

128630cookie-checkअभाविप ने प्रतिभा सम्मान समारोह में 840 मेधावियों को किया सम्मानित।