February 17, 2025

तमकुहीराज पुलिस को मिली सफलता,दो पिकप पर लदे छः पशु बरामद

Spread the love

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय

तमकुहीराज/कुशीनगर। स्थानीय थाने की पुलिस ने हाईवे के रास्ते पिकप पर लादकर तस्करी के लिए बिहार जा रहे छः राशि प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया है। मामले में मुकामी पुलिस बरामद दोनो पिकप को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। थाना प्रभारी तमकुहीराज नीरज कुमार राय का कहना है कि हर हाल मे पशु तस्करी रोकना प्राथमिकता में है।

129130cookie-checkतमकुहीराज पुलिस को मिली सफलता,दो पिकप पर लदे छः पशु बरामद