कार्ययोजना के हवाले है ग्राम सभा सखिनी
– बीचो बीच टूटी सड़क और नाली की ढकन पैदल चलना भी बना मुसीबत
– चार पहिया वाहन रास्ता बदलने पर मजबूर
बघौचघाट देवरिया।। विकास खण्ड पथरदेवा थाना बघौचघाट के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी की सड़क के बीचों बीच टूटे कई ढकन को लेकर ग्रामीण कई माह से परेशान है। ग्राम प्रधान और ग्रामविकास अधिकारी कार्ययोजनाओं का हवाला आज कई माह से ग्रामीणों को दे रहे है। लगातार सफाईकर्मी रोज रोज सड़क पर बह रहे पानी को नियंत्रण करने व साफ सफाई करते करते परेशान हो गया है परन्तु बहता हुआ गन्दा पानी सहित टूटी सड़क व ढकन गांव के विकास कार्यो की पोल खूब खोलती नजर आ रही है। ग्रामीण जनता मजबूर होकर अब यह कहने लगीं है कि पूर्व ग्राम प्रधान ही बेहतर थे। आज ग्राम सभा सखिनी की हालत बतर बनी हुई है। लोग बदबूदार जल जमाव के शिकार हो रहे है। बीमारियां गांव में फैलने की आशंका बनी हुई है। अगर इसका उपाय सही समय से नही हुआ तो अनेको बीमारियां गांव में ग्रामीणों को चपेट में ले सकती है। इस वक्त ग्रामीण जनता के बीच वर्तमान ग्राम प्रधान के विकास कार्यो पर सवाल उठाये जा रहे है। एक दुसरे लोग आपस मे ही गाव के विकास कार्यो को लेकर नजदीकी बाजार में चर्चा का विषय बनाये हुए है। बतादे की आवागमन को लेकर गैस डिलेवरी वाहन चालक, ग्रामीण टैक्टर चालक, बुलेरो चालक सहित इत्यादि गांव के लोग भी इस सड़क की दुर्व्यवस्था से परेशान है वही स्वच्छ भारत मिशन पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा