December 11, 2023

28 दिसंबर को पुलिस लाइन देवरिया में होगी गाड़ी की नीलामी

Spread the love


देवरिया जनपद के पुलिस लाइन में 28 दिसंबर को कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराकर नीलामी की गाड़ी में गाड़ी खरीद सकता है कोतवाली में तथा देवरिया जनपद में अन्य जगह पकड़ी गई गाड़ियां जो लावारिस मिली उसे नीलामी के माध्यम से बेचा जा रहा है इन गाड़ियों में दोपहिया और चार पहिया गाड़ियां शामिल है इसमें 28 मोटरसाइकिल एवं 4 फोरविलर है जिसमें चार डीजल गाड़ियां एक स्वराज मजदा एक 207 है जिस व्यक्तियों को गाड़ियां लेने के इच्छुक हो वह कल समय से पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर गाड़ियां खरीद सकते हैं गाड़ियों की नीलामी 10:00 बजे से शुरू हो जाएगी

16720cookie-check28 दिसंबर को पुलिस लाइन देवरिया में होगी गाड़ी की नीलामी