June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

योग प्रशिक्षकों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित

देवरिया ब्यूरो।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 जून से 21 जून तक आयोजित हुए पोस्ट कोविड योग शिविर के प्रशिक्षकों यतेंद्र विश्वकर्मा, सुनील कुमार, विक्रम ज्योति पांडेय, मजहारुल अली को प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने पी डब्ल्यू डाक बंगले पर अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि नियमित योग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है, योग को आगे बढ़ाने में योग प्रशिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
जिलाअध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि योग प्रशिक्षकों ने पूरे मनोयोग से जिले के प्रत्येक मंडलो में योग शिविर में प्रशिक्षण दिया, जो अत्यंत सराहनीय है। योग शिविर के प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी पवन कुमार मिश्र ने योग प्रशिक्षकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पांच दिवसीय योग शिविर के आयोजन में पूरे जिले में 11 हजार 682 लोगो ने भाग लिया, जिनको प्रशिक्षकों के द्वारा नियमित योग का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,संतोष त्रिंगुणायत, अजय शाही, मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी,जिला कार्यसमिति सदस्य पवन कुमार मिश्र, किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय तिवारी , राकेश शुक्ल ,अजित कुमार,यशवीर सिंह उपस्थित रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com