September 16, 2024

वृक्षारोपण सहित नवनिर्मित जीआईएस लैब भवन, दवा स्टोर भवन तथा नवनिर्मित के कार्य का किया लोकार्पण

Spread the love

प्रभारी मंत्री ने गौरी बाजार एवं बैतालपुर के आयोजित कार्यक्रमों में किये सिरकत

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक शौचालय की दी चाबी

प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियो को भी दिया स्वीकृति पत्र

स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से बातचीत कर जानी उनके कार्यो की हकीकत

स्वयं सहायता समूह महिलाओं के स्वालम्बन का एक प्रमुख आधार, इससे जुडे महिलाये और हो स्वालम्बी-प्रभारी मंत्री

24 जून तक प्रभारी मंत्री जनपद में रहेगें उपलब्ध, विभिन्न कार्यक्रमों में करेगें प्रतिभाग

देवरिया ब्यूरो।

जनपद प्रभारी एवं उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज गौरी बाजार विकास खंड एवं बैतालपुर में विविण कार्यक्रमों में प्रतिभाग किये तथा गौरी बाजार में वृक्षरोपण एवं नवनिर्मित जीआईएस भवन का लोकार्पण, शिलालेख का अनावरण तथा बैतालपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के दवा स्टोर के नवनिर्मित/जीर्णोद्धार कार्य एवं खडंजा कार्य का लोकार्पण फीता काट कर किये तथा इस दौरान उन्होने सामुदायिक शौचालय की चाबी स्वयं सहायता सामूहों में एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की स्वीकृति/प्रतीकात्मक चाबी प्रदान किया।ज्ञातव्य हो कि प्रभारी मंत्री जनपद में 24 जून तक प्रवास करेगें। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें।

  गौरी बाजार विकास खंड के आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एसडीएम सदर सौरभ सिंह क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी, पीडी संजय पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध जन आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर विकास खंड के अधिकारियों से क्षेत्र के विकास के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा व पूछताछ कर सरकार की चल रही योजनाओं को सुचारु रुप से क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक क्षेत्र में वैक्सीनेशन कराने के लिये भी कहा। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत, खंड विकास अधिकारी, आईसीडीएस आदि मौजूद रहे।
   प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने गौरी बाजार विकासखंड में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किए। समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि सिलाई-बुनाई, बल्ब, मास्क, दरी बनाने का कार्य किया जाता है।  इस दौरान मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत रामपुर के महक स्वयं सहायता समूह की महिला कुरैशा बेगम तथा ग्राम पंचायत केशवबारी की संतोषी माता स्वयं सहायता समूह की महिला बिंदु देवी को सामुदायिक शौचालय की चाबी प्रतीक के रूप में सौपी गई। उन्होने कहा कि  सामुदायिक शौचालय की देख-रेख का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया है। आप अच्छे कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक गांव में समूह की महिलायें है, समूह में जटिल कार्य हो जाते है। समूह में गु्रप में कार्य कर उद्देश्य की पूर्ति की जा सकती है। इसको और गति देने की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार इसके लिये पूरी सहयोग करने के लिये तत्पर है। उन्होने कहा कि जरुरत के हिसाब से खर्च करें व स्वालम्बी बने।  कोरोना काल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अच्छा कार्य किया। मास्क बनाकर लोगो में वितरित किया। उन्होने कहा कि बाहर जाकर कमाने वाले लोग यही रह कर अपने हूनर को अपने गांव व क्षेत्र में ही विकसित करने के साथ साथ अन्य लोगो को भी रोजगार प्रदान करें। बल्ब, माचिस, सजावटी सामान आदि बनाये जा रहे है। मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा संचालित योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अच्छी योजना है। गांव की महिलाएं अपने हुनर को पहचाने और हर महिला आत्मनिर्भर बने। प्रदेश सरकार समाज के कमजोर महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार की नीति साफ है। योजनाओं में कार्य करने से महिलाये वर्किंग वुमेन बनी।
  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि हमारे घर की बहने चूल्हे चौके  तक ही नही, घर के बाहर भी स्वालम्बी होकर अपना जीवन निर्वाह करने में सक्षम है।  जरुरत के हिसाब से वे स्वयं धन अर्जित कर सकती है।  खंड विकास अधिकारी गौरी बाजार ने अपने संबोधन में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
 इस कार्यक्रम में पीडी संजय पांडेय, भाजपा से सत्येंद्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य प्रबुद्ध जन आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
    इसके उपरान्त  प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरी बाजार का औचक निरीक्षण किया। उन्होने वैक्सीन लगवाते हुए व्यक्ति से बातचीत कर उसका कुशल क्षेम पूछा। उन्होने वैक्सीन लगवाने पर व्यक्ति को बधाई भी दी।  
   प्रभारी मंत्री  ने ब्लाक बैतालपुर के आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के दवा स्टोर के नवनिर्मित भवन/जीर्णोद्धार कार्य तथा खडंजा कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। स्वास्थ्य विभाग का एक एक कर्मचारी कोरोना योद्धा हैं। वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित करें। कोरोना कालखंड में पूरा प्रदेश खराब स्थित में था, मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की पल पल चिन्ता की। फलस्वरुप पूरा प्रदेश कोरोना मुक्त हो सका।
      समुदायिक शौचालय की चाबी स्वयं सहायता समूह की 4 सदस्य महिला समूहो को प्रदान किया गया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा इस शौचालय की देखरेख के कार्यो को किया जायेगा इसके एवज में 6000 रुपये प्रतिमाह मानदेय स्वयं सहायता समूह को दी जायेगी।  ग्राम पंचायत चैनपुर की दुर्गा स्वयं सहायता समूह के लाभार्थी किसमावती देवी, मेहडा की पूजा स्वयं सहायता समूह के लाभार्थी रिन्कु देवी, बटुलही की जय मां स्वयं सहायता समूह के लाभार्थी द्रोपदी देवी एवं बोडिया अनन्त की दुर्गा स्वयं सहायता समूह के लाभार्थी सुशीला देवी को सामुदायिक शौचालय की चाबी मंत्री जी द्वारा सौपी गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रोमीण) के 9 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी व स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से किरण देवी, पिन्की देवी, कुन्ती देवी, सुनीता देवी, बलेसर एवं सुनीता देवी निवासी ग्राम सिरजन आदि सम्मिलित रहे।
   इस अवसर पर सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, पी डी संजय पाण्डेय, एमओआईसी ए पी एन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी, भाजपा के पदाधिकारी गण तथा प्रबुद्धजन आदि उपस्थित रहे।  

66150cookie-checkवृक्षारोपण सहित नवनिर्मित जीआईएस लैब भवन, दवा स्टोर भवन तथा नवनिर्मित के कार्य का किया लोकार्पण