September 16, 2024

जनपद वासियों से प्रभारी मंत्री ने वैक्सीनेशन हेतु की अपील

Spread the love

देवरिया (ब्यूरो)

उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वर्तमान में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी लोगों से अपील की है। उन्होने कहा है कि जो लोग अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाए हैं, वह शीघ्र से शीघ्र वैक्सीन लगवा लें। वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है। वैक्सीन लग जाने से आपके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, जिससे आप किसी भी प्रकार की जीवाणु जनित बीमारियों से लड़ सकते हैं। उन्होंने गौरी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए यह अपील की एवं वैक्सीन लगवा रहे व्यक्तियों से उनका कुशल क्षेम जाना।

66090cookie-checkजनपद वासियों से प्रभारी मंत्री ने वैक्सीनेशन हेतु की अपील