September 7, 2024

व्यापारी को युवकों ने पीटा,विरोध में बाजार रहा बंद गुरवलिया बाजार में मंगलवार सुबह हुई मारपीट,पुलिस होती सक्रिय तो नही हुई होती घटना

Spread the love

सद्दाम हुसैन

गुरवलिया बाजार।

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार में मंगलवार सुबह एक व्यापारी को कुछ मनबढ़ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया।सूचना बाजार में पहुंचने पर आक्रोशित व्यापारियों बाजार बंद करना शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को दबाते हुए रौब दिखाते व्यापारियों को डराना चाहा लेकिन उग्र व्यापारियों को देखकर पुलिस ने आनन फानन में चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया।

सेवरही थाना क्षेत्र के रहने वाले मुंद्रिका प्रसाद का गुरवलिया में मुख्य बाजार में बैग का दुकान है जहां वह बैग सिलाई और उसे बेचने का कार्य करते हैं।सोमवार शाम कुछ युवक दुकान पर आए जिनसे मुंद्रिका की किसी बार पर बहस हुई और झड़प हो गई।मुंद्रिका ने उसी शाम पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने इस मामले में जरा सी भी गम्भीरता नही दिखाई।सुबह होते ही करीब 9बजे कुछ युवक दुकान पर पहुंचते हैं और तू-तू,मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद पिटाई में बदल जाता है।मुंद्रिका ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि न केवल उन युवकों ने उसकी पिटाई की बल्कि घसीटकर दुकान के बाहर ले गए और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गालियां दी।जाते समय दुकान की काउंटर भी तोड़ डाली।यही नहीं जाते जाते मनबढ़ युवकों ने जान से मारने की भी धमकी दी।इसके बाद बात व्यापारियों तक पहुंची।जानकारी मिलने पर व्यापारिक संगठन के नेता एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी गई।नाराज होकर सभी दुकानदारों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में एकजुट होकर अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया और नारेबाजी करते हुए मनबढ़ युवकों को गिरफ्तार करने की पुलिस प्रशासन से मांग करने लगे।पिटाई के बाद बाजार बंद और नारेबाजी की बात पुलिस तक पहुंची तो पुलिस सक्रिय हुई।पुलिसकर्मी बाजार में पहुंचे और पुलिसिया रौब दिखाते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद यादव को बंद करने की धमकी देने लगे जिसपर सभी व्यापारी और एकत्रित भीड़ उग्र हो गई।मौके पर मौजूद कुछ कुछ संभ्रांत लोगो के हस्तक्षेप के बाद पुलिस कर्मियों ने सभी व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर हमलावर युवकों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही शुरू कर दी।मामले में गुरवलिया और मठिया के कुछ युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

157020cookie-checkव्यापारी को युवकों ने पीटा,विरोध में बाजार रहा बंद गुरवलिया बाजार में मंगलवार सुबह हुई मारपीट,पुलिस होती सक्रिय तो नही हुई होती घटना