युवक की मौत बनी पहेली,घटना दुर्घटना के बीच फसा पेंच
थाना प्रभारी बोले तहरीर नहीं मिली है
अमिट रेखा/राजकिशोर जयसवाल/इंदिरा बाजार/कुशीनगर
चौरा थाना छेत्र के ग्राम सभा तरुवनवा के धरम टोला के पास बघौच रोड पर घायल अवस्था में ग्राम सभा लछिया देवरिया निवासी संजय कुशवाहा ३५ वर्षीय युवक मृत्यु अवश्था में मिला घटना की सुचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पहुंच बिलाप कर रहे थे की मोकामी पुलिस पहुँच लाश थाने ले गई हैं. युवक की मौत बनी पहेली बन रह गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत लछिया देवरिया निवासी संजय कुशवाहा पुत्र भीमबली कुशवाहा जो 25/3/24 शाम 7.30 बजे बधौच घाट की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम सभा तरुवनवा के धरम टोला के पास बघौच रोड पर घायल अवस्था में मृत्य मिला। युवक की मौत बनी पहेली !कि किसी अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना हो गई या किसी अन्य हादसा का शिकार हो गया है। प्रत्यक्ष दर्शी सूत्रों का कहना है कि होली मनाने के बाद किसी अपनों से मिलने जा ही रहे थे की सर में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई।यह तो पोस्टमार्डम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। चौरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने जरिये दूरभाष से बताया की अभी तहरीर नहीं मिला है.मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
युवक की मौत बनी पहेली,घटना दुर्घटना के बीच फसा पेंच
1569810cookie-checkयुवक की मौत बनी पहेली,घटना दुर्घटना के बीच फसा पेंच
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न