October 3, 2024

विराट कुस्ती का भव्य आयोजन-

Spread the love

अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर

बांसगांव तहसील अंतर्गत करहल गांव में प्रदेश स्तरीय दंगल का आयोजन हुआ जिसमें महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया
जिसके मुख्य अतिथि बाँसगाँव के सासद मा. कमलेश पासवान जी रहे पहलवानों ने अपने अपने जोड़ के साथ दंगल किया इस अवसर पर अंतरराष्टीय पहलवान दिनेश सिंह जी पन्नेलाल पहलवान जनार्दन यादव,चंद्रविजय सिंह ओ. पी. यादव, श्याम दुलारे, शत्रुधन राय, अंकित मिश्रा अमलेश पांडेय जी शिवसागर तिवारी जी रविकर सिंह मंजू सिंह अनूप सिंह धर्मेन्द्र सिंह अरुण सिंह संजय यादव और गोरखपुर के समस्थ कोच इत्यादि लोग मौजूद रहे
जिसके मुख्य आयोजक श्यामपाल कोच चंद्रपाल जी रहे

36060cookie-checkविराट कुस्ती का भव्य आयोजन-