June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

ठंड बढ़ी लेकिन नहीं जल रहे अलाव-

अलाव की व्यवस्था न होने से गत्ता जलाकर कर पा रहे है ठंड से निजात
अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
खजनी तहसील में ठंड का कहर जारी है शीतलहर से लोगों की परेशानी और बढ़ गई खासकर गरीबों के लिए प्रशासन स्तर से कुछ नहीं किया गया है हालांकि सरकार की तरफ से अलाव जलाने और कंबल वितरित करने का फरमान जारी हो चुका लेकिन तहसील प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है कस्बों चौराहे पर आज पूरे दिन टैक्सी स्टैंड पर राहगीर ठेलावाले इधर-उधर ठंड में अलाव तलाशते रहे वहीं विष्णु ,राजगुरु रामदवन ठेला चालक विवेक वाहन चालक ने बताया बाबू खजनी चौराहे पर कहीं अलाव जलता तो हाथ गर्म कर लिया जाता। इस हडकपाठंड से हम गरीबों को काफी परेशानी है ऐसी दशा में खजनी कस्बा सतुआभार कटघर तिराहा जैसे अन्य जगह भी कोई अलाव कि व्यवस्था नहीं है । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी अनुज मलिक महोदया से उक्त विषय में दूरभाष पर वार्ता करना चाहा तो फोन नहीं उठा।
नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा ने बताया की तत्काल अलाव की व्यवस्था करवाते हैं।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com