अमिटरेखा-परवेज आलम
हतवा भटनी
विकास खण्ड भटनी में दिनाँक 28/11/2020को सरकार द्वारा नवीन पुष्टाहार प्रशिक्षण सत्र चलाया गया।जिसमें वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नहीं किया जा रहा है।अतएव समय समय पर उच्च स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार उक्त व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए बिभिन्न विभागों को नियमानुसार दायित्व निर्धारित किये गए।और योजना के संबंध में प्रशिक्षित भी किया गया।बताने चले किइस कार्यक्रम के में भटनी के खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ब्लॉक मिशन मैनेजर और पूर्ति निरीक्षक, मुख्य सेविका, आंगन बाड़ी कार्य कत्री ,सहायता समूह, और भटनी ब्लॉक के सभी कोटेदार मौजूब रहे।प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थी समूह को मासिक वितरित किए जाने वाले चावल, गेँहू, और दाल,की मात्रा बताई गई।जिसमें6माह से 3साल के बच्चों को 1.5किलो गेंहू और1किलो चावल,750ग्राम दाल, और3साल से6साल के बच्चों को 1.5किलो गेंहू1किलो चावल।और अति कुपोषित बच्चों को2.5किलो गेहूं और1किलो चावल और500ग्राम दाल दिया जाना है।और गर्भवती महिलाओं को।किशोरियों जिसमे11से14साल तक गंभीर रूप से कुपोषित अल्प वजन को अनुरूप पुष्टाहार दिया जाएगा।जिसमे मुख्य रूप से कोटेदार द्वारा उठान करकेस्वयं सहायता समूह को प्राप्त कराना होगा और समूह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से खाद्यान का पैकेट बना कर लाभर्थियों के घर घर जाकर उन्हें प्राप्त करने और उनका रिसीविंग भी सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया गया।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*