July 27, 2024

शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Spread the love

अमिट रेखा – दिनेश गुप्ता

भटनी- देवरिया

देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र का मामला ।बड़ौदा यूपी बैंक के स्थानीय शाखा के प्रबंधक पर एक खाताधारक के खाते से कूटरचना कर ग्यारह लाख पंचानबे हजार रुपए गबन करने का मामला प्रकाश में आया है।शाखा प्रबंधक ने कुरमौली गांव के निवासी एक अन्य व्यक्ति की से मिलीभगत कर मामले को अंजाम दिया है। खाताधारक की शिकायत पर शाखा प्रबंधक और पीड़ित के गांव निवासी एक व्यक्ति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुरमौली गांव के निवासी राजदेव पाण्डेय पुत्र जलेशर पाण्डेय बनकटा बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के खाताधारक हैं।मिली जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक ने सोची समझी साजिश के तहत उसके गांव के निवासी हृदयानंद ओझा से सांठगांठ करके उनके खाते से 13 अगस्त 2018 को 106000, 22 अप्रैल2019 को 195000, 16नवम्बर 2019 को 98000, 18 नवम्बर 2019 को भी दो बार में 98000,19 नवम्बर को दो बार में 98000,21नवम्बर को दो बार में 98000,26 नवम्बर को दो बार में 98000,29 नवम्बर को दो बार में 394000,दो दिसम्बर को दो बार में 98000 तथा 21 दिसम्बर को 10000 रुपए कुल 1195000 रुपए निकाल लिया।मामले की जब खाताधारक को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए।पीड़ित का यह भी आरोप है कि गांव के निवासी हृदयानंद ओझा उसके हितैसी बनकर और तरह तरह के सब्जबाग दिखाकर बिना पैसा दिए ही उसका तीन कट्ठा जमीन भी बैनामा करा लिए।तथा उसके द्वारा बेचे गये अन्य जमीन के रुपयों को शाखा प्रबंधक से मिलीभगत कर के हड़प लिए।पीड़ित ने पुलिस एवं बैंक के अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाई करने की फरियाद लगाई।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे मामले की जांच हुई।बाद में इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बैंक के शाखा प्रबंधक आर के मिश्रा और पीड़ित के गांव के निवासी हृदयानंद ओझा पर 419,420,467,468,471 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।इस संबंध में एसओ गोपाल प्रसाद ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

4530cookie-checkशाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज