December 6, 2024

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ, बोर्ड परीक्षा की आवेदन फार्म भरने की अग्रिम तिथि बढ़ी

Spread the love

सलाहुद्दीन वारसी

रामपुर कारखाना देवरिया

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित संस्थाओं द्वारा छात्र छात्राओं का बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की विभाग द्वारा निर्धारित तिथि 31 जनवरी 2021 को निर्धारित की गई थी किंतु छात्र छात्राओं को हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद विभाग द्वारा अग्रिम तिथि निर्धारित तिथियों के अनुसार बढ़ा दी गई है। जिसके कारण प्रदेश के सभी संस्था अपने छात्र, छात्राओं की परीक्षा फार्म भरने के लिए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के राजकोष में ट्रेजरी चालान 9 फरवरी तक करते हुए छात्र-छात्राओं का फार्म 10 फरवरी तक ऑनलाइन करने का शासनादेश जारी हुआ है। वही संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्रों के फार्म के सत्यापन करने की तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है तथा जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा सभी संस्थाओं के परीक्षार्थियों का फार्म को सत्यापित करने का तिथि 18 फरवरी तक निर्धारित की गई है उक्त आशय की जानकारी देवरिया जनपद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री नीरज अग्रवाल ने यह बताया कि देवरिया जनपद के समस्त संस्थाएं अपने संस्था के सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी ,कामील ,फाजिल की परीक्षा फार्म को उक्त निर्धारित तिथियों के अनुसार मदरसा के वेबसाइट पर लोड करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के विभाग पर जमा करने का कष्ट करें । अन्यथा में संपूर्ण जिम्मेदारी संस्थाओं की होगी ।

37430cookie-checkउत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ, बोर्ड परीक्षा की आवेदन फार्म भरने की अग्रिम तिथि बढ़ी